रोजगार के लिए इंजीनियरिंग पास छात्र भी पहुंचे:मैहर में लगा रोजगार मेला, कुछ को ऑफर लेटर मिला, कुछ का वर्चुअली इंटरव्यू होगा

Uncategorized

मैहर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को युवा संगम मेला लगाया गया। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से आईटीआई कॉलेज परिसर में लगे रोजगार मेले में बेरोजगारों का रेला दिखा। इस अवसर पर बेंगलुरु, गुजरात समेत देश की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बताई कंपनी की वर्किंग युवा संगम मेला में रोजगार पाने के लिए आठवीं पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीटेक किए हुए 18 से 38 साल के बेरोजगार पहुंचे थे। गुजरात, बेंगलुरु से आई मल्टी नेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं के रेज्युमे जमा करा कर उन्हें अपनी-अपनी कंपनी की वर्किंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद सभी के वर्चुली इंटरव्यू लिए जाएंगे। उनमें जो सिलेक्ट होगा, उसे कंपनी की तरफ़ से ऑफर लेटर भेजा जाएगा। खुश हो गया धर्मराज 36 साल का धर्मराज सिंह उस वक्त खुश नजर आया, जब रीवा की प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसे ऑफर लेटर दे दिया। मैहर का रहने वाला धर्मराज कंपनी में बतौर फील्ड वर्कर काम करेगा। खेती के प्रति धर्मराज की रुचि देखकर कंपनी ने तत्काल ऑफर लेटर दे दिया।