छतरपुर में खेत में पानी लगाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया है। भाई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दौर निवासी मुन्ना लाल(56 ) है। बुधवार रात खेत में पानी सिंचाई करते समय तभी खेत के से ऊपर से निकलता बिजली तार अचानक टूट गया। रात के अंधेरे में किसान को तार दिखाई नहीं दिया और उसने पानी लगाते समय तार से हाथ छू गया। तभी पास में मौजूद भतीजे मानकलाल ने देखा और डंडे से तार को तोड़ दिया। इसके बाद फोन लगाकर गांव के लोगों को जानकारी दी। घायल किसान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल छतरपुर रेफर कर दिया जहां रास्ते में लाते समय उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर रवि सोनी ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। कुडली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।