बाइक सवार तीन युवक बुधवार रात हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकरा गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक भतीजे के बर्थडे में शामिल होने दोस्तों के साथ बाइक से इटारसी से अपने घर ढोढरा मोहार जा रहा था। शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया अरुण पिता गोविंद धुर्वे (21), अमित पिता गिरधारी भलावी (21) और गोपी उईके इटारसी से अपने घर ढोढरामोहार भौंरा आ रहे थे। डांडीवाड़ा में हाईवे पर खराब खड़े कंटेनर से बाइक सवार टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे अमित भलावी और अरुण धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा गोपी उईके गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जन्मदिन में शामिल होने आ रहे थे घर तीनों युवक इटारसी में डेकोरेशन में मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार को भतीजे का जन्मदिन होने पर अमित अपने साथियों के साथ बाइक से इटारसी से निकला था।