शाजापुर में बुधवार को दोपहर भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महान गणिज्ञ ‘‘श्रीनिवास रामानुजन का गणित के क्षेत्र में योगदान पर था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुनील मित्तल जेएनएस शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर से आमंत्रित किया गया। उन्होंने गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर आधारित जानकारी दी।कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. वीपी मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुधीर सवासिया ने किया।