19 से 21 दिसंबर तक गुना में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए हरदा से 55 विद्यार्थी बुधवार को रवाना हुए है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आशीष शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को संघ कार्यालय से गुना के लिए छात्र बस से रवाना हुए। छात्रा प्रमुख लिशिका काले ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में विद्यार्थी को नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र का पुननिर्मार्ण करने का काम सीखेंगे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और सामाजिक छात्र संगठन है। अधिवेशन का स्वरूप स्वावलंबन और पंच परिवर्तन पर है। अधिवेशन स्थल को क्रांतिकारी तात्या टोपे के नाम से रखा गया है। प्रदर्शनी उद्घाटन से होगी शुरुआत सम्मेलन में 18 जिलों के 1200 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो 18 दिसंबर की शाम तक गुना पहुंचेंगे। शाम को प्रदर्शनी उद्घाटन से सम्मेलन की शुरुआत होगी। अगले दिन 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे से उद्घाटन सत्र होगा। पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित अन्य अतिथियों का भी संबोधन होगा। इसके बाद डेलीगेट सत्र शुरू होगा, इसमें कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। 20 दिसंबर की सुबह भी प्रस्तावों पर चर्चा होगी, दोपहर 3 बजे से जुलूस निकाला जाएगा। स्टेडियम से शुरू होकर जुलूस शास्त्री पार्क पहुंचेगा। यहां एक मंचीय कार्यक्रम के बाद जुलूस वापस स्टेडियम पहुंचेगा, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।