मैहर। जिले के 2 धान खरीदी केंद्रों में पाई गई अनियमितता के बाद एसडीएम अमरपाटन ने इन केंद्रों के समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का प्रतिवेदन दिया था। लेकिन 13 दिन बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है क्या है मामला एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने 5 दिसंबर को कई धान खरीदी केंद्रों में औचक निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस दौरान मोहरिया के दुलारी वेयरहाउस एवं जुड़मानिया के सीता वेयरहाउस धान खरीदी केंद्रों में कई अनियमितताएं और दस्तावेजी फ्राड पाया गया। शाम को ही एसडीएम ने जांच प्रतिवेदन देते हुए डीएम नान पंकज बोरसे को इन खरीदी केंद्र समितियों को ब्लैक लिस्टेड कर फौरन बंद कर समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने को प्रस्ताव दिया था। ये पाई गई थी गड़बड़ियां निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरती यादव को मोहरिया और जुड़मनिया खरीदी केंद्रों में धान की गुणवत्ता निर्धारित करने वाले न तो उपकरण मिले और न ही खरीदी रिपोर्ट के दस्तावेज ही सही पाए गए। ऑनलाइन पोर्टल में भी खरीदी का रिकार्ड गलत पाया गया। इतना ही नही किसानों को जो बोरे दिए जा रहे थे वे भी निर्धारित वजन से कम मिले।