हरदा के ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में यातायात माह के तहत बुधवार को निशुल्क आई टेस्टिंग कैंप लगाया गया। इस दौरान 150 वाहन चालकों सहित पुलिस कर्मियों के आंखों की जांच की गई। इसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर और निजी स्कूलों के ऑटो चालक शामिल थे। कैंप में जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरिराज बडोने, डॉ भरत यादव और सहायक दीक्षा कशिव की टीम ने वाहन चालकों के आंखों की जांच की। इस दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि दुनियाभर में सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण वाहन चालकों के आंखों की रोशनी है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को खासतौर पर अपनी आंखों की देखभाल करनी चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने और सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दी। थाने के एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने भी वाहन चालकों को दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान कैंप में ट्रैफिक पुलिस के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।