वृद्ध, किशोरी सहित 2 अन्य नाबालिगों के साथ मारपीट:मोहल्ले में गाली-गलौच कर रहे थे आरोपी, विडियो बनाया तो पूरे परिवार को पीटा

Uncategorized

छतरपुर में नाबालिगों के दबंगई का मामला सामने आया है। लड़ाई-झगड़े का वीडियो बनाने पर 3 किशोरों ने एक वृद्ध और 3 अन्य नाबालिगों को बुरी तरह पीट दिया। दरअसल मंगलवार की देर शाम मोहल्ले में 3 नाबालिक लड़के गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे तभी पास में खड़ा एक नाबालिक लड़का वीडियो बनाने लगा। इस पर तीनों नाबालिक आरोपियों ने एक वृद्ध और एक किशोरी सहित पूरे परिवार को बुरी तरह पीट दिया। वहीं पास में खड़े एक व्यक्ति ने घटना का विडियो बना लिया। वीडियो में दो आरोपी हाथ मे बेल्ट लिए एक किशोरी को बाल पकड़ कर पीट रहे हैं और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। जाते समय आरोपियों ने कट्टा निकालकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद देर रात पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ‘वीडियो डिलीट नहीं किया तो हमें बेल्ट, लात-घूंसों से मारा’
शिकायत करने आई पीड़िता ने बताया कि ‘वे तीन लोग गाली गलौज कर रहे थे, जिसका वीडियो हम लोगों ने बना लिया। उन्होंने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, हमने वीडियो डिलीट नहीं किया तो तीनों ने हमें बेल्ट, लात-घूंसों से मारा और कट्टा दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में हमने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।