सीहोर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले के सभी महाविद्यालयों में 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक लायसेंस शिविर लगाए जाएंगे। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार पहला शिविर शासकीय महाविद्यालय जावर में 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अन्य महाविद्यालयों में इस दिन होगा शिविर का आयोजन- महिलाओं के लिए निशुल्क
लर्निंग लायसेंस के लिए ऑनलाइन 20 प्रश्नों में से 12 प्रश्नों का सही जवाब देना जरूरी होगा। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड और आधार से जुड़ा मोबाइल ओटीपी जरूरी रहेगा। लायसेंस शुल्क महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगा, जबकि पुरुषों को दोपहिया वाहन के लिए 225 रुपए, चार पहिया वाहन के लिए 225 रुपए और दोनों के लिए 425 रुपए शुल्क देना होगा।