मऊ सहानिया के हायर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र की सोमवार सुबह कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सूडा निवासी रोहित तौर पर हुई है। जो सुबह 5 बजे घर से खेत पर पानी लगाने निकला था। आशंका जताई जा रही है कि वह पानी निकालते समय पैर फिसलने के चलते कुएं में गिरा। उसका सिर कुएं की मुंडेर से टकराया, जिससे वह बेहोश होकर पानी में डूब गया। जब लगभग 1 घंटे बाद भी घर नहीं लौटने पर पिता सुरेश कुएं के पास गए, तो उन्होंने बेटे का शव कुएं में तैरते देखा। परिजनों ने शव को रस्सी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई। नौगांव थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि मामले में जांच की जाएगी। …………………………………