सागर नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता की गतिविधियां की जा रही हैं। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने रोड पर मिट्टी डालकर गंदगी फैलाने पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने डॉ. उमेश पटेल पर 5 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. उमेश पटेल से 5 हजार रुपए की रसीद काटकर चालान की राशि जमा कराई। निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ गंदगी न फैलाए। सभी नागरिक और दुकानदार अपनी दुकानों व घरों से निकले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करके रखें और कचरा गाड़ी को दें। उसे सड़क पर न डालें। ऐसा करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।