राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक पुल में रविवार को दो अविकसित भ्रुण मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और भ्रुणों को निकालकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के तेजपुर गड़बड़ी पुल का है। यहां रविवार सुबह नाले में दो भ्रुण के होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस की टीम ने दोनों भ्रुण को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीसीटीवी देख रही पुलिस एडी.डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। भ्रुण वहां कैसे आए इसका पता लगाया जा रहा है। नाले में भ्रुण कौन फेंककर गया इसके लिए एक टीम सीसीटीवी निकालने के लिए लगाई है। किन रास्तों से नाले तक पहुंचा जा सकता है। वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। इधर, बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में अस्पतालों से भी जानकारी निकाल रही है।