सीहोर के कारोबारी मनोज परमार के सुसाइड मामले में जबलपुर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने ईडी और सीबीआई के साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला फूंका। जबलपुर शहर के मालवीय चौक पर पूर्व विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी जॉइन नहीं करोगे तो होगी कार्यवाही पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली, वजह थी कि उनके बच्चे राहुल गांधी से मिलने चले गए जिसके चलते भाजपा सरकार नाराज हो गई। अगर बीजेपी जॉइन नहीं करोगे तो फिर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई होगी और इतना प्रताड़ित किया जाएगा कि आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाओगे। मध्य प्रदेश में जो घटना हुई है वह इतना बड़ा कलंक है कि कभी मिटाया नहीं जा सकता। पूरी कांग्रेस मनोज परमार के परिवार के साथ में है, और हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। खुलेआम घूम रहे हैं घोटाले बाज पूर्व विधायक ने कहा कि बड़े-बड़े घोटालेबाज खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन अगर एक किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो उसे इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वह आत्महत्या कर ले। मनोज परमार के परिवार को इतना प्रताड़ित किया गया कि उनको ये आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। पुतला दहन के दौरान हुई धक्का मुक्की मालवीय चौक पर हुए पुतला दहन के दौरान पुलिस एवं कार्यकर्ताओं के बीच पुतले में लगी आग बुझाने को लेकर धक्का मुक्की भी हुई और इस बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते विरोध भी जताया।