श्योपुर,जवाब दो हिसाब दो, आगामी 16 दिसंबर को भोपाल में होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से पहले शनिवार को सबलगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने प्रेस वार्ता बुलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व शिवराज और वर्तमान की मोहन यादव सरकार के द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर सरकार को घेरेंगे और बातों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह का आरोप है कि विजयपुर के उपचुनाव में जो देखने को मिला वह भाजपा के नेता और प्रशासन की बदौलत लोगों को सहना पड़ा। चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत आरोप लगा रहे हैं कि वह सीट कांग्रेस की थी लेकिन वह इस बात को छुपा रहे हैं कि वह अपने साथ जिले से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक के नेताओं को अपने साथ भाजपा में ले गए। बैजनाथ कुशवाह ने आगामी 16 दिसंबर को भोपाल में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि, भाजपा के मुख्यमंत्री ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है, अब उनके हिसाब मांगने के लिए कांग्रेस विधानसभा घेरेगी।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने श्योपुर पहुंच कर बुधवार को पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कांग्रेस कार्यकर्ता 16 दिसंबर को विधानसभा घेरेगे, इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के लिए तैयारी करने गाड़ियों का इंतजाम करने और किस रूट से किस तरह से लेकर जाना है यह भी चर्चा की है। इस दौरान विजयपुर के कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा, पार्टी जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।