दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले रामनाथ पिपरिया गांव में शुक्रवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक गुट ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया। रात करीब 10 बजे पीड़ित पक्ष सागर नाका चौकी पहुंचा। वहां पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। फरियादी संतोष पटेल ने बताया कि कमल अठ्या नशे की हालत में घर जा रहा था, तभी रोड पर उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह झाड़ियों में जा गिरा। नशे की हालत में वह मुझसे गाली गलौज करने लगा। इसके बाद कमल अठ्या के परिजन उसे घर ले गए, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी के एक परिजन ब्रजेश ने मुझे डराने के लिए लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिए। देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने घटनास्थल से एक राइफल, एक कारतूस और एक मोबाइल जब्त किया है, वहीं आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मामला दर्ज होने की खबर मिलने के बाद आरोपी फरार हो चुके हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।