अशोकनगर में शुक्रवार रात एक बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा कचनार रोड स्थित तमोईया के पास हुआ। एक बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर निवासी 42 वर्षीय ब्रह्मल पति मुल्ला आदिवासी और धर्मेंद्र आदिवासी मजदूरी कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी तमोईया के पास उनकी बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में ब्रह्मल आदिवासी की मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र आदिवासी गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने बताया कि ब्रह्मल व धर्मेंद्र दोनों शुक्रवार की सुबह अशोकनगर काम करने के लिए आए हुए थे। शाम के समय लौटकर अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। रात के समय ब्रह्मल के शव को पोस्टमार्टम गृह जिला अस्पताल में रखवाया गया, जहां पर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।