यातायात पुलिस की कारवाई:1 हजार पटाखे फोडने वाले साइलेंसरो पर चढ़ाया रोड रोलर

Uncategorized

इंदौर ट्रेफिक पुलिस का पटाखा फोड़ने वाले साइलेंसरो को नष्ट करने को लेकर बुधवार को कारवाई की है। भंवरकुआ इलाके में सड़को पर साइलेसरो को बिछाने के बाद उस पर रोड रोलर चलाया गया। पिछले दो माह से यातायात विभाग इस तरह की कारवाई कर रहा है।
डीसीपी अरविद तिवारी ने बताया कि शहर में बुलेट के अंदर कई लोगो द्वारा उसकी आवाज तेज करने और पटाखे जैसा सांउड निकालने के लिए कंपनी का आेरजिनल साइलेंसर हटाकर उसमें मोडीफाईड साइलेंसर फीट किया जाता है। जिसमें बुलेट चलाने वाले सड़को पर शोर करते हुए निकलते है। इसे लेकर यातायात पुलिस को पहले से निदेर्शित किया गया है। कि इस तरह के वाहनो पर कारवाई करे। बुधवार को पिछले दो माह में पश्चिम इलाके में जब्त किये गए बुलेट के करीब 1 हजार के लगभग साइलेंसरो को बुधवार को भंवरकुआ इलाके में नष्ट करने का काम किया गया। जिसमें रोड रोलर की मदद से सड़को पर इसे बिछाकर उस पर से निकाला गया।
विजयनगर में भी हुई थी कारवाई इसके पहले ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी इलाके में साइलेंसर नष्ट करने की कारवाई की थी। जिसमें विजयनगर में करीब साढ़े तीन सौ के लगभग साइलेंसर पर से रोड रोलर चलवाकर उसे नष्ट किया गया था। डीसीपी के मुताबिक आगे भी इस तरह की कारवाई जारी रहेगी।