टीले के टकराकर 8 फीट उछली बाइक, दो की मौत:निमंत्रण खाकर लौट रहे थे, सीधी में सोन नदी के पास हादसा

Uncategorized

सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक मिट्टी के टीले से टकरा गई। इसके बाद 8 फीट उछलते हुए नीचे गिरी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अमिलिया थाना क्षे9 के सोन नदी पुल के पास मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। दोनों रात को अमिलिया से निमंत्रण खाकर बहरी की तरफ जा रहे थे। जानकारी लगते ही रात करीब 12 बजे पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार पप्पू कोल पिता प्यारेलाल कोल बाइक चला रहा था। पीछे शिवप्रसाद दर्जी बैठा था। अंधेरे में मिट्टी का टीला दिखाई नहीं दिया। रफ्तार में बाइक मिट्टी की टीले पर चढ़ गई। हवा में उछलते हुए बाइक नीचे गिर गई। दोनों सिर के बल गिरे। थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने बताया कि टीम को घटनास्थल पर भेज दिया था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहावल अस्पताल भिजवा दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।