टीकमगढ़-सागर हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग:ड्राइवर जान बचाकर भागा, हरिद्वार से वाशिंग पाउडर लेकर नागपुर जा रहा था ट्रक

Uncategorized

टीकमगढ़ सागर हाईवे रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। देर रात नगर परिषद बड़ागांव से दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में ट्रक में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। बड़ागांव थाना प्रभारी एमपी सिंह गौंड ने बताया कि देर रात अमरपुर गांव के पास ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। जानकारी लगते ही दमकल टीम के साथ पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया। दमकल टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रक में देखा तो पूरा सामान जल गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला। ट्रक की नंबर प्लेट से पता चला है कि वाहन ग्वालियर का है। हरिद्वार से वाशिंग पाउडर भरकर नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर गांव के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक में भरा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। बड़ागांव पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना देकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।