एक साल में हरदा में PWD की 74 सड़कें स्वीकृत:466 किलोमीटर रोड के लिए 576 करोड़ रुपए का बजट

Uncategorized

हरदा जिले में पिछले एक साल में लोक निर्माण विभाग ने 74 सड़कें स्वीकृत की है। जिनकी कुल लंबाई 466 किलोमीटर और लागत 576.66 करोड़ रूपए है। कार्यपालन यंत्री सुभाष पाटिल ने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों में से 12 सड़कों का निर्माण काम पूरा हो चुका है, जिनकी कुल लंबाई 83.08 किमी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मसनगांव से हंडिया मार्ग स्वीकृत हुआ है, जिसकी कुल लम्बाई 28.50 किमी और लागत 59.71 करोड़ रूपए है। यह मार्ग मसनगांव से डोमनमउ, रेलवा और अजनास होते हुए हंडिया तक निर्मित होगा। इस टू लेन डामरीकृत मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर है। इस मार्ग में कुल 33 पुल पुलिया बनाए जाएंगे। 12 सड़कों का निर्माण काम पूरा हो चुका कार्यपालन यंत्री पाटिल ने बताया कि जिले के लिए स्वीकृत कुल 74 में से 12 सड़कों का निर्माण काम पूरा हो चुका है। इन पूर्ण 12 मार्गों की कुल लंबाई 83.08 किमी है। जिन सड़कों का निर्माण काम पूरा हो चुका है, उनमें बूंदड़ा से धुरगाड़ा मार्ग की लंबाई 3 किमी और लागत 3.17 करोड़ रूपए है। हरदा-मगरधा मार्ग की लंबाई 8 किमी और लागत12.76 करोड़ रूपए है। डगावांनीमा अबगांव रोड से धानी टप्पर तक लगभग 1 किलोमीटर लंबा मार्ग 2.56 करोड़ रुपए लागत से निर्मित हो चुका है। वहीं, हेमापुर से अबगांव कला मार्ग 3 किलोमीटर लंबा है, इसकी कुल लागत 3.34 करोड़ रुपए है। ऊंचान घाट मंदिर से प्रधानमंत्री रोड तक 1.10 किलोमीटर लंबा मार्ग निर्मित किया जा चुका है, जिसकी कुल लागत 1.76 करोड़ रुपए है। ग्राम नकवाड़ा से जिजगांव बजरंग मंदिर के सामने तक 3 किलोमीटर लंबा मार्ग 4.33 करोड़ रुपए लागत से निर्मित किया जा चुका है। हरदा मगरधा से नकवाड़ा नहर होते हुए सिंधखेड़ा तक 3 किलोमीटर लंबा मार्ग 4.43 करोड़ रुपए लागत से निर्मित किया जा चुका है। खमगांव से कासरनी मार्ग 5.32 करोड़ रुपए लागत से निर्मित किया जा चुका है, इस मार्ग की कुल लंबाई 2.90 किलोमीटर है। भुवनखेड़ी टप्पर से हरदा छीपानेर रोड से 4 करोड़ रूपए लागत से निर्मित किया गया है, जिसकी लंबाई 2.50 किमी है। इसी तरह 5.59 करोड़ रूपए लागत से कायागॉव से बेड़ी मार्ग निर्मित किया जा चुका है, जिसकी लम्बाई 3.90 किमी है। सिराली मेनरोड़ से सिराली चारूवा मार्ग के बीच 3.22 किमी लंबा मार्ग निर्मित हो चुका है। इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है कार्यपालन यंत्री पाटिल ने बताया कि गत एक वर्ष में स्वीकृत मार्गों में से जिन सड़कों का कार्य प्रगति पर है, उनमें 14.98 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे फाटक हरदा से खंडवा रोड व्हाया बिरजाखेड़ी मार्ग निर्मित किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 4.50 किमी है। इसी तरह 6.79 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित हो रहा लोलांगरा से रहटाकला मार्ग की लम्बाई 4.10 किमी है। इसके अलावा 6.32 करोड़ रूपए की लागत से 4 किमी लंबा चारखेड़ा से गुरारखेड़ा मार्ग निर्मित किया जा रहा है। ग्राम रोलगांव से खामापड़वा धुरगाड़ा मार्ग जिसकी लागत 19.64 करोड़ रूपए और लंबाई 9.64 किमी है। हरदा खंडवा रिंग रोड की लंबाई 7.50 किमी और लागत 23.90 करोड़ रूपए है। मोरगढ़ी भवरदी गोपालपुरा जयमलपुरा छापाकुण्ड मार्ग की लंबाई 10.32 किमी और लागत 15.74 करोड़ रूपए है। टेमरूबहार से चांदियापुरा मार्ग की लंबाई 3.20 किमी और लागत 4.51 करोड़ रूपए है।