मंत्री संपत्तियां उइके ने स्टूडेंट्स को बताए एग्जाम के टिप्स:कहा- सरस्वती स्कूल पहुंचकर लगता है, जैसे मैं अपने परिवार में आ गई हूं

Uncategorized

सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके मंगलवार को सरस्वती स्कूल पहुंची और यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें आने वाले एग्जाम की तैयारी के संबंध में अलग-अलग टिप्स भी दिए। मंत्री उइके ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि सरस्वती स्कूल से मेरा जुड़ाव आज का नहीं पुराना है और जब भी मैं सरस्वती स्कूल जाती हूं तो अपने आप को मैं मंत्री नहीं समझती हूं। मैं एक आचार्य दीदी के रूप में ही जाती हूं। मैं फील्ड में बहुत मेहनत करती हूं। लेकिन मैं सरस्वती स्कूल जाती हूं तो ऐसा लगता है, मैं मेरे परिवार में आ गई मेरी सारी थकान उतर जाती है। बैढन सरस्वती स्कूल का शिक्षा स्तर बहुच अच्छा है। हमने कई बच्चों से अलग-अलग सवाल पूछे। जिनका बच्चों ने उत्तर दिया है। उम्मीद करते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी सरस्वती विद्यालय के बच्चे मध्य प्रदेश में टॉप करेंगे। परीक्षा के संबंध में तैयारी पर प्रभारी मंत्री ने बच्चों को कहा कि अगर वह सुबह समय से उठते हैं और दिनभर का अपना शेड्यूल तय कर लेते हैं तो उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। मंत्री ने मध्य प्रदेश पुलिस के चलाए जा रहे अभियान ”हम होंगे कामयाब” का समापन भी किया है।