रतलाम में तीन दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में नाबालिग बच्चों को पीटते हुए जबरन धार्मिक नारे लगवाए जा रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में रतलाम के मामले पर चर्चा की मांग की। इधर, भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- दो नाबालिग बच्चे, तीन नाबालिग बच्चों को कह रहें हैं कि आप जय श्री राम बोलो, जबरदस्ती मार-मार कर कह रहे हैं। तो आखिर भगवान राम का नाम लेने के लिए उन्होंने भी किसी को ये नहीं कहा कि ये जोर जबरदस्ती से हो। करवाने वाले हैं कौन, ये सोच कौन सी है, ये विचार कौन सा है। इसी के कारण ये स्थिति बन रही है। इसके पीछे दोषी बीजेपी और आरएसएस है। उन्होंने क्रूरता से धर्म का प्रचार करने की मानसिकता बनवा दी है। मैं सहिष्णुता से प्रचार करने को मानता हूं, यह हिंदू धर्म की फिलॉसफी है। पटवारी ने रेप के आरोपी भाजपाईयों की लिस्ट गिनाई
विदिशा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी पर रेप की एफआईआर दर्ज होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में पटवारी ने रेप के आरोपों से घिरे भाजपा नेताओं के नाम गिनाए। पटवारी ने कहा- रेप की घटनाओं में बीजेपी के लोग ही क्यों आते हैं? और ऐसी घटनाओं पर बीजेपी की ओर से निगेटिव रिएक्शन नहीं आते, बल्कि बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में लग जाती है।
पटवारी ने इन घटनाओं का जिक्र किया हर 17 मिनट में एक रेप होता है
पटवारी ने कहा- ऐसी सैकड़ों घटनाएं हैं। सवाल ये है कि ये बीजेपी के नेता इनके पीछे क्यों आते हैं। जैसा मैंने कहा राजनीतिक दबाव में हजारों मामले दब जाते हैं और सीएम की विधानसभा में फुटपाथ पर बेटी के साथ रेप हो रहा था, वो भी हमने देखा, सुना और समझा। जबलपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर 17 बेटियों के साथ ज्यादती हुई। ये भी हमारे प्रदेश की घटना है। भोपाल, मुरैना और हरदा सहित प्रदेश के कई जिलों में रोज 17 मिनट में एक बलात्कार होता है और मोहन यादव मौन है और कभी इसके अलावा भी कभी जिज्ञासा नहीं बताई कि हम इसके लिए प्रयास करेंगे। बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में लग जाती है
सरकार की सोच में गड़बड़ है। मैं मानता हूं कि सरकार इस पर संज्ञान लें और बीजेपी के असली चाल चरित्र और चेहरे को पहचानें। भाजपा के नेता कोई भी अपराध करें, बेटियों के साथ ज्यादती करें, बलात्कार करें, करप्शन करें एक पर भी भाजपा का रिएक्शन निगेटिव नहीं आता कि उनको सजा मिले। भाजपा तो उनको बचाएं कैसे, इस पर लग जाती है। शिवराज झूठ दहेज में लेकर संसद में चले गए
पटवारी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में एक साल पहले ये कहा था कि हम मोदी गारंटी देना चाहते हैं। 2600-2700 गेहूं के दाम थें। 3100 धान के दाम थें। 450 का गैस सिलेंडर था। बहनों को मुफ्त आवास के अंतर्गत भी योजनाएं थी। 3 हजार बहनों को देने की बात की गई थी। एक भी मोदी गारंटी पूरी नहीं की गई। टोटल झूठ था और शिवराज जी झूठ लेकर दहेज में संसद में चले गए। वहां कृषि मंत्री बन गए हैं और अब वहां झूठ बोलते हैं। अब हम 16 दिसंबर के दिन पूरे प्रदेश के किसान युवा, महिला, गरीब, जो उनको वोट किया वो भी, जो कांग्रेस का वर्कर है वो भी सरकार से हिसाब पूछेगा। जवाब दो आप कब दोगे, अगर नहीं दिया तो आप चैन से सरकार चला कैसे सकते हो। ये कांग्रेस का दायित्व है।
जातिगत जनगणना देश-प्रदेश की जरूरत
पटवारी ने कहा- जातिगत जनगणना इस देश और प्रदेश की आवश्यकता है। इस देश के संसाधन पर गरीब का हक है और गरीब और अमीर का फासला तभी पता चल सकता है, जब जातिगत जनगणना होगी। इसका आह्वान और मैसेज हम प्रदेश की जनता को 16 तारीख को देंगे। साथ ही जातिगत जनगणना करवाने का संकल्प लेंगे। साथ ही साथ वचन पत्र का पालन हो, बेटियों की रक्षा हो और जो बीजेपी का झूठ फरेब और पाखंड है वो सार्वजनिक हो।