पति से फोन पर बात की फिर जहर खाया:संजय गांधी अस्पताल में महिला की मौत, तीन बच्चों की मां थी

Uncategorized

नई गढ़ी के अकौरी गांव में पति से फोन पर बात करने के बाद महिला ने जहर खा लिया। रविवार देर रात हुई घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ते देख बेटी ने शोर मचाया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। आज (सोमवार) दोपहर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला ने आत्मघाती कदम क्यों और किस वजह से उठाया, यह पता नहीं चल सका है। इधर, परिजन भी महिला के आत्मघाती कदम और मौत से हैरान और परेशान हैं। महिला के ससुर जगबिहान साकेत ने बताया कि बहू आशा मेरे बेटे राजेश की पत्नी थी। राजेश पुणे में रहकर नौकरी करता है। आशा बच्चों और हमारे साथ गांव में रहती थी। सब कुछ सामान्य था लेकिन पति से बात करने के बाद अचानक उसने जहर खा लिया, जब बड़ी बेटी ने शोर मचाया तो परिजनों को पता चला। परिजनों के मुताबिक आशा दो बेटियों और एक बेटे की मां थी। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।