अनूपपुर में दो अलग-अलग हादसों में बाइक से टकराने के कारण एक महिला और ट्रेन से टकराने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। चचाई थाना अंतर्गत रविवार सुबह 10 बजे अमलाई नगर के मुख्य मार्ग से पैदल जा रही 58 वर्षीय सोनिया कोल को सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। इससे महिला को गंभीर चोट आई थी। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, वहीं नाबालिग बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दूसरी घटना अनूपपुर थाना अंतर्गत परसवार गांव की है। यहां रविवार दोपहर 1.30 बजे घर से मेन रोड की ओर जा रहे 85 वर्षीय दुलीचंद पटेल को एक ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।