प्राइवेट सेक्टर की SIS (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस) कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए बेहतर कद, काठी के साथ 10वीं पास की योग्यता रखी गई है। कंपनी ने खंडवा जिले से 1200 युवाओं के चयन का टारगेट रखा है। बेरोजगार युवाओं के लिए जिले के पुलिस थानों को भर्ती केंद्र बनाया है। रविवार को आखिरी कैंप पुलिस लाइन में रखा गया। कंपनी के अधिकारी बताते है कि, उन्हें प्रत्येक थाना क्षेत्र से 120 युवाओं का चयन करना है, लेकिन आवेदक युवाओं की संख्या कम है, उनमें से हम लोग उन्हीं युवाओं को तवज्जों दे रहे है, जो लंबे कद के हैं। अभी तक 9 पुलिस थानों पर कैंप हो चुका है। इनमें थाना पंधाना, बोरगांव चौकी, जावर, पिपलोद, छैगांवमाखन, पुनासा, हरसूद, खालवा, कोतवाली खंडवा में आयोजन हुआ। खंडवा जिले से करीब 500 युवा चयनित हो पाएंगे। योग्यता 10वीं पास, वेतन 17 हजार 500 रुपए सिक्योरिटी कंपनी ने आवेदक युवाओं से रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए जमा कराया है। सिलेक्शन होने के बाद उनसे वर्दी, ट्रेनिंग आदि के लिए 10 हजार रूपए जमा कराए जाएंगे। दावा किया कि उनकी कंपनी एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए 17 हजार 500 रूपए तथा सुपरवाइजर के लिए 19 हजार रुपए का वेतन मिलेगा। सुरक्षा संबंधी ट्रेनिंग के लिए पुणे में सेंटर है, जहां से ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद देश के किसी भी राज्य व शहर में ज्वाइनिंग दी जा सकती है। इधर, कई बेरोजगार युवा इस नौकरी के लिए दिलचस्पी ले रहे है। 10वीं पास की योग्यता के लिए ग्रेजुएट और आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारी भी आवेदन कर रहे है।