तुकोगंज पुलिस ने एक 19 साल की छात्रा की शिकायत पर उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर वह काम से निकली। इस दौरान एक सहेली और उसके दोस्त के साथ रास्ते में चाय पी रही थी। तभी आरोपी दोस्त वहां आ पहुंचा। उसने गला पकड़कर बुरी तरह से सड़क पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गया। बाद में पिता को रात में पूरी बात बताई, परिवार के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्हें आजाद नगर पुलिस के माध्यम से रात में एक शिकायत मिली। जिसमें 19 साल की लड़की ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ जॉब भी करती हैं। वह दोस्तों के साथ चाय पीने राजकुमार ब्रिज के यहां सर्विस रोड पर आई। यहां पर पुराना क्लासमेट हर्ष यादव आ गया। उसने आते ही पीछे से गला पकड़ा और कहा कि इन लोगों के साथ क्या कर रही हो, इसके बाद अपशब्द कहे। गाल पर चांटा मार दिया और मारपीट करने लगा। तब दोस्त महिम और ईशा ने उसे पकड़ने की कोशिश की, उसने दोनों के साथ भी झूमाझटकी की। इसके बाद हर्ष ने कहा कि इन लोगों के साथ दिखी तो जान से खत्म कर देगा। पीड़िता आफिस से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंची और पिता के साथ आजाद नगर थाने जाकर मामले में हर्ष के खिलाफ शिकायत की।