भोपाल की कोचिंग सेंटर में दो बहनों के साथ ज्यादती:FIR दर्ज होते ही आरोपी टीचर फरार, नाबालिग ने मां को बताई घटना, तब हुआ खुलासा

Uncategorized

भोपाल के छोला मंदिर स्थित रीत नगर में कोचिंग जाने वाली दो बहनों के साथ टीचर ने कोचिंग सेंटर में ही ज्यादती की। आरोपी लंबे समय से दोनों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से आरोपी टीचर एक्ट्रा क्लास के नाम पर बहनों को दूसरे बच्चों से अलग समय पर बुला रहा था। इस दौरान कोचिंग में कोई नहीं रहता था। जिसका फायदा उठाकर बहनों के साथ गलत काम करता था। शनिवार की शाम को उसने दोनों बहनों के साथ गलत काम किया। बेड टच करने के बाद दोनों के साथ छेड़खानी की। नाबालिग बहन ने घर पहुंचने के बाद मां को घटना की जानकारी दी। तब परिजनों के साथ दोनों पीड़िता थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करा दी। टीआई सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि, 14 साल की पीड़िता 8वीं और 20 साल की पीड़िता 12वीं कक्षा की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल से कर रही हैं। दोनों बहन हैं और छोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती हैं। रीत नगर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थीं। यहां कोचिंग संचालक वीरेंद्र त्रिपाठी ने 16 अप्रैल 24 को 14 वर्षीय पीड़िता के साथ पहली बार छेड़खानी की। आरोपी ने उसको बेड टच किया था। बच्ची डर के कारण चुप रही, इसी का फायदा उठाकर आरोपी आए दिन छेड़खानी करने लगा। पीड़िता से बोला- चुप रहो घर नहीं लौट सकोगी अक्टूबर महीने में आरोपी नाबालिग को एक्ट्रा क्लास के नाम पर दूसरे बच्चों से अलग समय पर बुलाने लगा था। उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। परेशान होकर किशोरी ने मामले की जानकारी इसी कोचिंग में पढ़ने वाली बड़ी बहन को दी। 10 अक्टूबर को बड़ी बहन विरोध दर्ज कराने छोटी बहन के साथ उसकी ट्यूशन टाइमिंग में कोचिंग सेंटर पहुंची। वहां आरोपी ने एक कमरे में दोनों बहनों को बंधक बना लिया। बड़ी बहन से बोला कि जिंदा नहीं लौटोगी, हत्या की धमकी देकर उसके साथ भी अश्लील हरकत की। इस दौरान आरोपी ने दोनों के साथ बेड टच किया। धमकाया कि उसने दोनों की पर्सनल फोटो भी छिपकर ले लिए हैं। किसी को भी कुछ बताया तो वायरल कर दूंगा। शनिवार को फिर की ज्यादती आरोपी ने शनिवार को दोनों बहनों को एक साथ बुलाया। उनके साथ गलत काम किया। इससे तंग आ चुकी नाबालिग शाम को करीब 7 बजे जब कोचिंग से घर लौटी तो रोते हुए मां को सारा घटनाक्रम बताया। मां ने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। रात करीब आठ बजे सभी थाने पहुंचे। मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने देर रात 2:30 बजे एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी के घर पुलिस ने दबिश दी थी, हालांकि वह पहले ही फरार हो चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।