नीमच। शनिवार दोपहर को शहर के नीमच सिटी रोड स्थित शहीद पार्क पर सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, तहसीलदार संजय मालवीय उपस्थित रहे। जिन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों को याद किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भारत माता की जयघोष और राष्ट्रभक्त से ओतप्रोत नारों का उद्घोष किया। इस के बाद नीमच मनासा मार्ग स्थित सिटी थाने के सामने से रन फॉर यूनिटी की दौड़ को विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य अतिथियों ओर पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस तीन किलोमीटर की दौड़ में लगभग 100 बालक बालिका ने भाग लिया। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को देश के साथ नीमच में भी प्रतिवर्ष सशस्त्र झंडा दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर नीमच में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन ने झंडा दिवस के उपलक्ष पर एक करोड़ से अधिक की सहयोग राशि एकत्रित कर एक रिकॉर्ड बनाया था। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। देखिए समारोह के फोटो…