मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की राठौर कॉलोनी में हुए पटाखा विस्फोट ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में आठ लोगों को आरोपी बनाया गया, जिसमें से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सद्दाम खान का पिता शौकीन खान अब भी फरार है। इस विस्फोट के मास्टरमाइंड राहुल बंसल ने बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह किया और पूछताछ से बच गया। वहीं, विस्फोट में बर्बाद हुए मकानों के मालिक मुआवजे को लेकर निराश हैं। सात आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी शौकीन अब भी फरार मुरैना के राठौर कॉलोनी में हुए पटाखा विस्फोट मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस कांड में आठ आरोपियों की पहचान हुई थी। इनमें से शौकीन खान, जो सद्दाम खान का पिता है, अभी भी फरार है। शौकीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। मास्टरमाइंड राहुल बंसल की चालाकी इस विस्फोट के मास्टरमाइंड राहुल बंसल ने पुलिस को बीमारी का बहाना देकर पूछताछ से बचने की कोशिश की। उसने दावा किया कि उसे हार्ट ब्लॉकेज है और उसमें स्टैंट लगा हुआ है। जब पुलिस ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया, तो उसने जोर-जोर से सांस लेने का नाटक किया, जिससे पुलिस उसे तुरंत जयारोग्य चिकित्सालय, ग्वालियर भेजने पर मजबूर हो गई। जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया। राहुल का दावा झूठा, फैक्ट्रियां बेदाग राहुल बंसल ने पुलिस को बताया कि उसने उत्तर प्रदेश की फैक्ट्रियों से बारूद खरीदा था। लेकिन जब पुलिस ने फैक्ट्रियों की जांच की, तो उनके पास वैध लाइसेंस पाया गया और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले दो सालों में उन्होंने राहुल को कोई बारूद नहीं बेचा। इससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल बंसल पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पीड़ितों का दर्द: मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा इस विस्फोट में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए या पूरी तरह ध्वस्त हो गए, वे अब उन्हें फिर से बनाने में असमर्थ हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा घोषित मुआवजा उनके नुकसान का केवल 10% भी पूरा नहीं करता। सरकार ने सवा लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जबकि मकानों की मरम्मत में 15-20 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें फिर से बसाने की कोई ठोस योजना नहीं दिखाई दे रही। पुलिस की कार्रवाई और चुनौतियां पुलिस का कहना है कि शौकीन खान को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, राहुल बंसल की बीमारी के बहाने से पूछताछ में देरी हुई है, लेकिन उसे मुरैना जेल भेज दिया गया है। पुलिस जल्द ही शौकीन को गिरफ्तार कर मामले की पूरी सच्चाई उजागर करने का प्रयास कर रही है। कहते हैं पुलिस अधिकारी आरोपी राहुल बंसल बीमार पड़ गया था, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उसने बताया था कि वह हार्ट पेशेंट है तथा उसके स्टंट पड़े हुए हैं।- दीपेंद्र यादव, थाना प्रभारी, कोतवाली, मुरैना