कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उप राष्ट्रपति द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों का लाडला कहने पर सोशल मीडिया पर पलटवार किया हैं। विधानसभा के 16 दिसम्बर को होने वाले घेराव को लेकर पीसीसी में अलग-अलग प्रकोष्ठ और जिला प्रभारी व सह प्रभारियों की बैठक के पहले पटवारी ने एक्स पर हमला बोला हैं। लिखा- माफ करो महामहिम-महाराज, किसानों के ‘लाडले’ नहीं हैं शिवराज… मप्र में हजारों समस्याएं हैं, लगता है किसान जब हुंकार भरेंगे, शायद तभी “झूठे” नामकरण मिटेंगे। पटवारी ने ट्वीट में कहा कि खाद की कमी, बीज का अभाव, फसल खरीदी में देरी, बिचौलियों का दखल, कृषि ऋण माफी में देरी, फसल बीमा की दिक्कतें, उपज भंडारण में अव्यवस्था, बिजली-पानी से जुड़ी समस्या, प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप, कृषि नवाचारों में कमी की कहानी बनी हुई है। इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा हैं। 16 दिसम्बर को विधानसभा घेराव को लेकर तैयारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 दिसम्बर विधानसभा घेराव किया जाना है। इस कार्यक्रम की रणनीति एवं कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में तीन अलग-अलग बैठकें हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि विधानसभा घेराव की रणनीति एवं तैयारियों पर चर्चा के लिए पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ हो रही हैं। इसमें पीसीसी चीफ पटवारी के साथ विभागों एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी जेपी धनोपिया भी शामिल हुए। प्रदेश सह प्रभारी के साथ भी जिला प्रभारियों की बैठक पीसीसी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त की मौजूदगी में जिलों की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर बैठक होगी। इसमें संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों को बुलाया गया हैं। इसके अलावा एक अन्य बैठक भोपाल के कांग्रेस पक्ष के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों की होगी, जिसमें घेराव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।