इंदौर में शुक्रवार देर शाम पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन के शो रूम में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। हंगामे और तोड़फोड़ का आरोप कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया के भतीजे पर लगा है। इस दौरान महाजन केपोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की गई। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामा नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस ऑटोमोबाइल पर हुआ। यहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है। शोरूम कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप करोसिया का रिशतेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी। शुक्रवार को सौरभ अपने साथियों के साथ सर्विस सेंटर/शोरूम आया और बगैर पैसे दिए, बिना गेट पास के गाड़ी बाहर ले जाने लगा। कर्मचारियों ने उसे रोका तो सौरभ ने कहा- किस के बाप में हिम्मत है, जो मेरी गाड़ी रोक सकता है। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो वह और उसके साथी गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने शोरूम में पत्थर मारकर कांच फोड़ दिए और हंगामा करने लगा। इधर, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया का कहना है कि महाजन परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं। सौरभ मेरा भतीजा है, फिर भी मैंने कार्रवाई के लिए पुलिस को बोला है। FIR दर्ज करने में पुलिस करती रही टालमटोल गार्ड गणेश दुबे के मुताबिक सौरभ अपने साथ सात-आठ लोगों को लेकर आया था। जब गेट पास मांगा तो उसने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। मुश्किल से उसे रोका तो वह तोड़फोड़ करने पर आमादा हो गया। उसके साथियों ने मैनेजर भूषण को पटक-पटक कर मारा। ताई के पोते सिद्धार्थ के साथ भी हाथापाई की। परिसर में बने चैंबर के कांच भी फोड़ दिए। कुर्सियां और अन्य सामान भी उठाकर फेंक दिया। आरोपी बगैर पैसे दिए गाड़ी लेकर चला गया। पुलिस को सूचना दी, मगर थाना प्रभारी नीरज मेढा एफआईआर करने में टालमटोल करते रहे। वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद पुलिस पहुंची और सिर्फ सौरभ पर ही नामजद केस दर्ज किया। जबकि सीसीटीवी फुटेज में उसके साथी भी तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। टीआई नीरज मेढ़ा ने इस मामले पर कहा कि- सर्विस सेंटर पर गाड़ी सर्विसिंग के लिए आई थी। उसमें कुछ पेमेंट का इश्यू हुआ। इसी बात को लेकर गाड़ी मालिक द्वारा वहां पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। कर्मचारी की रिपोर्ट पर गाड़ी मालिक के खिलाफ आजाद नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।