सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी गांव में उत्कृष्ट सीनियर बालक हॉस्टल नंबर 1 है। जहां गरीब आदिवासी समुदाय के बच्चे यहां रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना हॉस्टल की है जहां लगातार बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है। आज शनिवार के दिन सुबह करीब 10:30 बजे छात्रावास में स्पेशल डाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के साथ जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने भोजन किया। इस दौरान बीआरसी अंगिरा द्विवेदी के साथ अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। बच्चों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले हीराबाई सिंह हॉस्टल पहुंचे और बच्चों के साथ खाना खाया। उन्होंने बच्चों से उनके खान-पान सहित उनके सोने की जगह और पढ़ाई के बारे में भी चर्चा की। जहां उन्होंने प्राचार्य और छात्रावास की अधीक्षक को स्पेशल रूप से निर्देश दिए कि सभी बच्चों की पढ़ाई का विशध्यान रखा जाए। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिँह, बीआरसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य सीएम राईज राजेश पांडे, सरपंच अनिल सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।