अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा, मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Uncategorized

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर संग्रामपुर चौकी क्षेत्र पास शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पीछे से टक्कर लगने से युवक हवा में उछलकर अपनी बाइक से कई फीट दूर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है। राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। संग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुड़े मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने जैसे ही खून से लतफथ अपने बेटे का शव देखा, तो वह खून से सने अपने बेटे के चेहरे को गमछे से साफ करने लगे। मां छाती पीटते हुए चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी। इस दृश्य को देख आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पिपरिया ससना गांव निवासी युवक वीरेंद्र (30) पिता राम विशाल पटेल शुक्रवार तकरीबन 8 बजे बाइक से अपने गांव जा रहा था। संग्रामपुर गुबारा के बीच फलको नाला मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। संग्रामपुर चौकी प्रभारी त्रिपुड़े ने बताया कि शव को रात में ही सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश करने के लिए स्टेट हाईवे पर ढाबों, दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, ताकि किसी संदिग्ध वाहन की पहचान हो सके।