दतिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की:दतिया से मजदूरी कर गांव लौट रहा था युवक, 6 साल पहले हुई थी शादी

Uncategorized

बड़ौनी थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के पास ट्रेन से कटकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना गुरुवार रात की बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, गोविंदपुर गांव निवासी इंदल पिता कल्याण आदिवासी मजदूरी करता है। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह दतिया से मजदूरी कर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के पास रेल कि पटरी पार करते समय वह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। जब देर रात तक मृतक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उसे खोजने निकल, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। जिस से उसको एक बच्ची है।