ग्वालियर पुलिस ने शराब दुकान में घुसकर सेल्समैन को गोली मारकर 50 हजार रुपए लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुरैना के जौरा से पकड़ा गया है। पकड़े गए बदमाश ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 16 दिन पहले घाटीगांव शराब दुकान पर यह वारदात की थी। शराब दुकान थाने से 200 मीटर दूर है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाश के बाकी दो साथियों की तलाश में पुलिस मुरैना के अलावा इंदौर, शिवपुरी में दबिश दे रही है। पहले बदमाशों के इंदौर में होने की जानकारी मिली थी एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया कि 17 नवंबर को घाटीगांव स्थित शराब दुकान पर सेल्समैन शिवम राय को तीन बदमाश गोली मारकर गल्ले से 50 हजार रुपए लूट ले गए थे। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाईवे पर भागते हुए बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। पुलिस को पहले बदमाशों की जानकारी इंदौर होने की लगी थी। टीम वहां पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद लोकल बदमाशों में आरोपियों की तलाश की, तो पता चला कि यह काम मुरैना के जौरा की गैंग का है। एक बदमाश की पहचान नरेंद्र शर्मा उर्फ डैनी के रूप में हुई। गैंग चिन्हित होने के बाद पुलिस की एक टीम ने जौरा में डेरा जमा लिया। करीब आठ दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने जौरा से नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर के देहात घाटीगांव थानाक्षेत्र में आगरा-मुम्बई नेशनल हाईवे पर शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन शिवम राय 17 नवंबर की रात बैठा हुआ था। रात 9 बजे बाइक सवार बदमाश दुकान पर शराब लेने पहुंचे। शराब लेते समय बदमाश ने कट्टा निकाल कर सेल्समैन शिवम राय पर तान दिया। दुकान का पैसों से भरा गल्ला और शराब की बोतल मांगी। जब सेल्समैन शिवम ने इन बदमाशों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली शिवम के पेट में जा लगी। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और इसके बाद बदमाश दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए थे।