हिंदू समाज ने मैहर में रैली निकाली:बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार का किया विरोध

Uncategorized

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और इस्कॉन संस्थान के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ भारत के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। मैहर में भी सनातन चेतना मंच के आह्वान पर बुधवार को दोपहर 12 बजे शहर के बड़ी माई मंदिर मैदान में सकल हिंदू समाज के लोग एकत्र हुए। मंदिर परिसर में एक जनसभा के बाद सभी सनातनी रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर रानी बाटड को सौंपा। अब हम सब को एक होना होगा आक्रोश जनसभा में संत समाज के साथ सभी सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में आह्वान किया कि भारत माता की आन बान शान के लिए अब हम सब को एक होना ही होगा। जनसभा में बांग्लादेश के खिलाफ धिक्कार प्रस्ताव पारित कर चेतावनी दी गई कि हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बंद कर दे। वरना सनातन शक्ति की अंगड़ाई मात्र से बांग्लादेश का नामो निशान मिट जाएगा। सभा में बड़ा अखाड़ा के महंत सीता वल्लभ शरण जी महाराज ने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, वो अपने देश मे भी ना हो इसलिए सनातनियों को भगत सिंह बनना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ा अखाड़ा महंत सीता वल्लभ शरण जू महराज, ललितंबर शक्ति पीठ के जय रामजी महराज मा शारदा पुजारी दीपक पांडेय, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने मौजूद रहे।