बड़वानी में पोस्ट मास्टर पर मनमानी का आरोप:पोस्ट ऑफिस में लटकता है ताला, नहीं उठाते फोन, लोगों ने की शिकायत

Uncategorized

बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के पोस्ट ऑफिस लिंबी में पोस्ट मास्टर की मनमानी से गांव के लोग बहुत परेशान हैं। पोस्ट ऑफिस लिंबी में पदस्थ निधि बामनिया पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप है। लिंबी पोस्ट ऑफिस का कोई समय तय नहीं है। लिंबी पोस्ट मास्टर कॉल पर नहीं देते हैं जवाब पोस्ट मास्टर की मनमानी से लिंबी, बमनाली और वेरवाड़ा के लोग परेशान रहते हैं। पोस्ट ऑफिस महीने में मुश्किल से दो या तीन दिन खुलता है। वहीं अचानक कब, कितने समय डाकघर खुलता है, किसी को पता नहीं रहता है। इससे लोग पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कॉल करने पर भी पोस्ट मास्टर फोन नहीं उठाते हैं, जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि उनका डाक आया या नहीं। साथ ही डाक लेने वाले लोगों को सूचना भी नहीं दी जाती है। ग्रामीणों ने लापरवाह पोस्ट मास्टर पर कार्रवाई की मांग की है। ‘घर-घर नहीं पहुंचाते डाक’ वासी बाहुल्य पाटी विकासखंड में आदिवासी समाज के कम शिक्षित लोग ज्यादातर रहते हैं। उनके पास मोबाइल की सुविधा भी नहीं होती है। परिवार के सदस्यों के सहयोग से एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। ऐसी स्थिति में पोस्टमैन को खुद घर-घर जाकर डाक देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है और लोग परेशान होते रहते हैं। पोस्ट ऑफिस में भी डाक नहीं दी जा रही है। ऑफिस में हमेशा ताला लगा रहता है। डाक-पार्सल के लिए ग्रामीण परेशान पोस्ट मास्टर के मनमानी रवैये से ग्रामीणों का विश्वास पोस्ट ऑफिस से धीरे-धीरे उठता जा रहा है। प्रतिदिन डाक घर के दरवाजे नहीं खुलने से लोग परेशान हैं। लोगों का पत्र, डाक, पार्सल आदि समय से नहीं मिलता है। ग्राम लिंबी के तीनखिराम ने बताया कि सीएससी सेंटर से पेन कार्ड बनवाया था, जो कि पोस्ट ऑफिस से मिलेगा। इसकी जानकारी के लिए उन्होंने कई बार पोस्टमैन को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया। डाक घर में डाक लेने पहुंचे तो वहां हमेशा ताला लटका हुआ मिला। डाक घर में पड़ा है लोगों का आधार और पैन कार्ड
जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरा नरगांवे ने बताया कि पोस्टमैन निधि बामनिया ग्रामीणों का फोन अटेंड नहीं करती हैं। ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों का फोन भी अटेंड नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आधार कॉर्ड, पेन कॉर्ड समेत जरूरी अन्य दस्तावेज उनके पास पड़े हुए हैं। पिछले साल उन्होंने भारतीय डाक विभाग के अधिकारी एसडीआई को भी शिकायत की थी लेकिन अधिकारियों ने यह कहकर टाल दिया कि पोस्टमैन रोज पोस्ट ऑफिस जाती है। जबकि गांव में हमने नहीं देखा। वहीं एक घर में बने पोस्ट ऑफिस खुलने का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक है, लेकिन यहां पर कई दिनों से पोस्ट ऑफिस नहीं खुला है। लिंबी के इस पोस्ट ऑफिस में तीन गांव आते हैं, लेकिन जिम्मेदार पोस्टमैन की लापरवाही से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। एसडीआई ने कहा- लिखित में करें शिकायत
जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरा नरगांवे ने बताया कि ऐसी लापरवाह पोस्टमैन पर उचित कार्रवाई करते हुए तत्काल हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में प्रभारी एसडीआई राम कुमार कुशवाह से शिकायत दर्ज कराई है। इसपर राम कुमार ने लिखित शिकायत मांगी है और शिकायती आवेदन के आधार पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं बमनाली के कैलाश खरते ने बताया कि उनका पैन कार्ड बनकर आया था, जो कि उन्हें कई बार फोन करने के बाद छह महीने बाद मिला।