नर्सिंग एग्जाम से वंचित छात्राओं को मिली विशेष अनुमति:कैबिनेट मंत्री ने सीएम से की बात; स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम, रात में कलेक्ट्रेट में दिया था धरना

Uncategorized

नर्सिंग एग्जाम से वंचित छात्राओं को एग्जाम में बैठने की विशेष अनुमति कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के हस्तक्षेप से सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मिल गई है। छात्राएं आज 4 दिसंबर की दोपहर में होने वाली एग्जाम में बैठ पाएंगी। एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलने के बाद छात्राओं ने बीती रात कलेक्ट्रेट में अपना अनशन तोड़ा। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर रतलाम के गेटवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को 4 दिसंबर से होने वाली एग्जाम में शामिल होने की विशेष रूप से अनुमति दी है। इसकी जानकारी देर रात कलेक्टर बाथम ने अपने X हेंडल पर भी दी। कलेक्टर बाथम ने बताया कि समय पर फॉर्म नहीं भरने के कारण जीएनएम सेकंड ईयर की जनजाति वर्ग की छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पा रही थी। अपनी समस्या के निराकरण के लिए छात्राएं कलेक्ट्रेट आई थीं। कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा छात्राओं की परेशानी सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में लाई। सीएम द्वारा संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। इससे छात्राओं की समस्या को तत्काल हल किया। फीस जमा नहीं होने से फॉर्म नहीं भरे गए
बता दें कि नर्सिंग की एग्जाम आज (बुधवार) से शुरू हो रहे हैं। रतलाम के बरबड़ रोड स्थित गेटवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज प्राइवेट कॉलेज में 10 छात्राओं ने फीस जमा नहीं कराई। इससे इनके एग्जाम एग्जाम फॉर्म नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन ने नहीं भरे। जब छात्राओं को इस बारे में पता चला तो मंगलवार को कॉलेज के बाहर आदिवासी छात्र संगठन पदाधिकारियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गई। समस्या का हल नहीं होने पर रात में करीब 5 किमी पैदल चल कलेक्ट्रेट पहुंची। अधिकारियों ने समझाया। लेकिन छात्राएं एग्जाम में बैठने की बात कहती रही। छात्राओं के साथ सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु राम निनामा, आदिवासी छात्र संगठन के दिनेश माल, ध्यानवीर डामोर आदि पैदल चल रात में कलेक्ट्रेट में धरना दिया। अधिकारी समझाते रहे
रात में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना ने काफी देर तक समझाया। जांच करने की बात कही। लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं था। छात्राओं का कहना था कि हमें तो एग्जाम में बैठना है। रात में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से चर्चा की। काश्यप ने सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद एग्जाम में बैठने की विशेष अनुमति मिली। कलेक्ट्रेट में बैठ खाया खाना
एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलने के बाद छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में ही खाना खाकर अनशन तोड़ा। रात 12.30 बजे कलेक्ट्रेट से सभी रवाना हुए।