सागर में स्कूल के पीछे जली अवस्था में मिला नवजात:नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया, मामले के साक्ष्य जुटा रही पुलिस

Uncategorized

सागर के छानबीला थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के बीच नवजात का जली अवस्था में शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। एक नाबालिग को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह कुछ भी नहीं बोल रही है। जानकारी के अनुसार, छानबीला थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के पीछे मंगलवार को जली अवस्था में नवजात का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया है। इसी बीच पुलिस ने करीब 14 वर्षीय नाबालिग को जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया है। नाबालिग से पूछताछ की गई। लेकिन वह अभी पुलिस के सामने कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस टीम स्कूल में पहुंची है। जहां मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं स्कूल स्टॉप समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की मानें तो स्कूल के पीछे नवजात को जलाया गया है। मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस मामले में जांच चलने की बात कह रही है।