मैहर में किसानों ने NH 30 पर किया चक्का जाम:खाद की किल्लत पर जताया विरोध, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमला ने दी समझाइश

Uncategorized

मैहर में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने मंगलवार को अमरपाटन तहसील के परसवाही के पास NH 30 पर चक्का जाम कर दिया। हाइवे में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले के साथ अमरपाटन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। उन्होंने नाराज किसानों को समझाइश देकर लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया। दरअसल, खाद वितरण के दौरान किसानों को मंगलवार सुबह 5 बजे से लाइन में लगने के बाद भी आवश्यकतानुसार खाद नही मिल पाई। किसानों का आरोप है कि घंटो लाइन में लगने के बाद जब वितरण केंद्र का गेट खोला गया तो हड़बड़ाहट में किसान एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। जिसमें कुछ महिला किसान घायल भी हो गई। नाराज किसानों ने वितरण केंद्र से बाहर आकर नेशनल हाईवे 30 पर जाम लगा दिया। जाम में एंबुलेंस भी फंसी किसानों के नेशनल हाईवे जाम कर देने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। तकरीबन 3 किलोमीटर तक लगे इस जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई, जिसमें दुर्घटना में घायल को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस बल को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 1 घंटे की बातचीत के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ और हाइवे से जाम खुलवाया गया।