शाजापुर जिला अस्पताल में फैली गंदगी:मरीजों और परिजनों को हो रही परेशानी, जिम्मेदार बोले- जल्दी सुधार कार्य करवाया जाएगा

Uncategorized

शाजापुर जिला अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों और उनके परिजनों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अस्पताल का निरीक्षण करें और वहां की समस्याओं का समाधान करें, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल परिसर में कचरे का अंबार अस्पताल के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्वच्छता अभियान के बावजूद अस्पताल इस समस्या से जूझ रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी और नगर पालिका के बयान स्वास्थ्य अधिकारी एम.के. जोशी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा पहले अस्पताल परिसर में कचरा पेटी रखी गई थी, लेकिन इसे हटा लिया गया है। इसी वजह से गंदगी बढ़ रही है। वहीं, नगर पालिका के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गंदगी को हटाया जाएगा और दोबारा कचरा पेटी रखी जाएगी। स्थिति जस की तस हालांकि, इन दावों के बावजूद अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन और नगर पालिका के बीच संवाद की कमी और लापरवाही के चलते समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं।