पिपरिया गांव में युवक की हत्या का मामला:आरोपियाें को गिरफ्तार करने यादव समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

छतरपुर में सोमवार दोपहर को यादव समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर युवक की हत्या के मामले में जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने लिए आवेदन दिया। परिजनों ने बताया कि आठ आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की थी। उसके बाद उसे मार कर एक पेड़ से लटका दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। समाजजनों ने एसपी को आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने, मकान तोड़ने और मुआवजा दिलाने की मांग की। यह था मामला रामदीन पिता नारायणदास यादव ने बताया कि वह सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया का रहने वाला है। उसका बेटा सोनू गांव के सरपंच जितेंद्र सिंह बुंदेला के घर काम करता था। 19 नवंबर को शाम 6 बजे वह कार से सरपंच के बच्चों को कोचिंग से लेने गया था। तभी झमटुली गांव के पास कार की घुल उड़ने की बात पर आरोपी प्यारे राजा, राहुल राजा, महिपाल सिंह, किशोर सिंह, जग प्रताप सिंह, सनी प्रताप सिंह, हरप्रसाद सिंह, अरनीष प्रताप सिंह ने उसके साथ लात घुसों से मारपीट की। इसके बाद उसने मामले की सूचना सरपंच जितेंद्र सिंह बुंदेला को दी। इसके बाद दोनों शाम 7 बजे आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की। रामदीन ने बताया कि इसके बाद सरपंच वापस घर आ गया। पिता ने आरोप लगाया कि इसके बाद सभी आराेपियों ने उसके बेटे को मारकर चांदनी घाटी में एक पेड़ से लटका दिया। पिता रामदीन यादव ने बताया कि गांव के आठ लोगों ने लड़के की हत्या की थी। 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं यह मांगे रखी सोमवार को एसपी कार्यालय में दिए आवेदन में बताया गया कि युवक परिवार को पालने वाला अकेला व्यक्ति था। उसकी मौत के बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है इसलिए, 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, आरोपियों के मकान गिराए जाए। आरोपी दबंग है, इसलिए परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए। तीन गिरफ्तार, 5 आरोपी फरार बता दें कि, परिजनों की शिकायत पर सटई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी भी पांच आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियाें के मकान तोड़े प्रशासन इस दौरान ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव ने बताया कि आज समाजजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है। पुलिस ने केवल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार है। सभी आरोपियाें के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाए। वहीं सटई थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया- एक लड़के ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।