राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर सोमवार को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में डॉ. आरआर कुर्रे पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रदूषण के प्रभावों और इसके नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रदूषण के कारण श्वसन संबंधी बीमारियां, कैंसर और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इनसे बचाव के लिए पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम में भोपाल गैस कांड में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी लेने और स्वच्छता और हरियाली को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. कुर्रे ने कहा, प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी जिम्मेदारी है। हर छोटे कदम से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।