शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गिलगवां गांव के पास रविवार दोपहर को NH-46 पर एक ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप लोडिंग वाहन का ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। रांग साइड से वाहन चलाने पर हुआ हादसा जानकारी के अनुसार शिवपुरी से एक ट्रक (MP09HJ4449) गुना की ओर जा रहा था, तभी रविवार दोपहर तीन बजे गिलगवां गांव के पास रांग साइड से आ रही पिकअप ट्रक में सामने से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप लोडिंग वाहन का अगला इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं ट्रक का ड्राइवर साइड का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना में ट्रक ड्राइवर धर्मवीर पिता जगदीश रावत और पिकअप लोडिंग वाहन का ड्राइवर केबिन में फंस कर गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वाहन के ड्राइवर बलराम पिता नवल दुबे (39) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह भितरवार का रहने वाला हैं, जो पुणे से एमआरवी की पिकअप वाहन लेकर ग्वालियर की ओर जा रहा था। लेकिन रांग साइड में वाहन को ले जाते वक्त उसकी भिड़ंत ट्रक से हो गई थी।