मछलियों के शिकारियों को तीन-तीन साल की सजा:पेंच नेशनल पार्क में तोतलाडोह डैम में किया था शिकार, डेढ़ लाख का लगाया जुर्माना

Uncategorized

पेंच नेशनल पार्क में मछलियों का शिकार करना तीन लोगों को भारी पड़ गया, कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए तीन साल के लिए जेल भेज दिया है। लोक अभियोजक अभय दीप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला 12 अगस्त 2016 का है, जब पेंच राष्ट्रीय उद्यान के तोतलाडोह डैम में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान मछलियों का शिकार कर उन्हें वाहन क्रमांक एमएच 11 एके 8515 में भरकर नागपुर ले जा रहे आरोपियों को 10 क्विंटल मृत मछलियां के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रह्लाद पिता गोधन उइके, अजय पिता चोखेलाल साहू दोनों निवासी खमारपानी थाना बिछुआ तथा राजू पिता बुद्धमान विश्वकर्मा निवासी पुलपुलडोह शामिल थे। इसमें से फरार आरोपी संतोष फुटाने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। साक्ष्य के आधार पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिव मोहर सिंह के द्वारा आरोपी के खिलाफ 3 साल की सजा एवं डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया है।