सनातनी जागो… आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से सजग होकर सार्थकता के साथ 2047 की स्वर्णिम भारत के निर्माण में जुट जाए।
इंदौर के लालबाग परिसर में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संगठन द्वारा शनिवार को आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन में धीरेंद्र शास्त्री ने ‘रग-रग हिंदू मेरा परिचय’ विषय पर ये बात कही थी।जिसका समर्थन विधायक उषा ठाकुर ने किया। बता दें धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर में भी एक यात्रा निकालने की बात कही थी। हिंदुओं द्वारा हिंदुओं से व्यापार करने के सवाल पर विधायक उषा ठाकुर ने कहा विश्व के परिप्रेक्ष्य में और जिस प्रकार की स्थिति निर्मित हो रही है, उन्होंने ठीक कहा कि हमें आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक दृष्टि से सनातन की दृढ़ता के लिए काम करते हुए हमें अपने मनुष्य जीवन को सार्थक करना चाहिए। भगवा-ए-हिंद के सवाल पर उषा ठाकुर ने कहा कि ‘भगवा-ए-हिंद ही चलेगा’। 21वीं शताब्दी का जगदगुरु भारत बनकर ही रहेगा, वो भगवा-ए-हिंद से ही बनेगा। जिम में महिला ट्रेनर होना चाहिए उत्तर प्रदेश महिला आयोग की मांग पर कहा कि- महिला आयोग यूपी ने बहुत ही श्रेष्ठ मांग की है, मुझे लगता है पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। जिम में महिला ट्रेनर होना चाहिए, यदि बेटियां जा रही है तो ब्यूटी पार्लर में भी महिलाएं ही महिलाओं का काम करें। ये छोटी-छोटी बातें है, मगर शील की पावनता और चरित्र की पावनता ये भारतीय संस्कृति की पूंजी है। इसका संरक्षण करने के लिए इस कदम का उठाना बहुत आवश्यक है।
आने वाली पीढ़ी को संस्कार मिलता है
मंदिरों में जाने के सवाल पर विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि हमारा भी एक अभियान जो चल रहा है कि शाम 7 बजे दुर्गा सप्तशती का 24 मिनट का पाठ डिजाइन किया है। मेरे सभी कार्यकर्ता, परिवार के साथी, सनातन के साथी शाम 7 बजे दीप जलाकर पाठ करते है और इस पाठ से घर में संस्कार बनता है। यह बच्चों में दृढ़ता के साथ उन्हें संस्कारित करने का अभियान होगा।
बच्चों के लिए जो जरूरी होगा वह करेंगे
बीआरटीएस हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है प्रशासन जो निर्णय करता,वह सब कुछ सोच-विचार के करता हैं। यदि स्टूडेंट्स को कुछ परेशानी है तो वे सांसद, विधायक, हम से बात करें।
संगठन की आज्ञा सर्वोपरि
वन मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उषा ठाकुर ने कहा कि यह सब संगठन के विषय है। संगठन जिसको जो काम देता है, वो वह करता है। मुझे संगठन कहे की दरी बिछाओ तो हम दरी बिछाऐंगे। जब जहां सेवा का आदेश दिया, वहां गए। संगठन की आज्ञा सर्वोपरि हैं। ये खबर भी पढ़े… धीरेंद्र बोले-अकेले रहोगे तो कश्मीरी हिंदुओं की तरह भागना पड़ेगा:इंदौर में युवा सम्मेलन में कहा-हिंदू को हिंदुओं से ही बिजनेस करना चाहिए