नाबालिग का प्रसव कराने वाला सूर्या अस्पताल कराया बंद:सागर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकॉर्ड जब्त किया, अस्पताल के गेट पर लगवाया ताला

Uncategorized

सागर में नाबालिग का प्रसव कराने वाले सूर्या हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बंद करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अस्पताल का रिकॉर्ड जब्त किया है। विभाग मामले की जांच कर रहा है। जांच के आधार पर अस्पताल प्रबंधन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 27 नवंबर को रेलवे स्टेशन रोड स्थित सूर्या मल्टी स्पेशीलिटी हॉस्पिटल में बाल कल्याण समिति के सदस्य पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अस्पताल में नियम विरुद्ध दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव कराया गया है। जांच के दौरान अस्पताल परिसर से नाबालिग प्रसूता को बरामद किया गया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच की। नाबालिग लड़की के प्रसव से संबंधित दस्तावेज लिए। साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन को नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के संबंध में स्पष्टीकरण देने पत्र जारी किया। बाल कल्याण आयोग ने भी कलेक्टर को मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूर्या अस्पताल पहुंचकर रिकॉर्ड जब्त किया और अस्पताल को बंद करा दिया है।
पीड़िता के प्रसव संबंधी दस्तावेज जब्त किए
जिला नर्सिंग होम नोडल अधिकारी डॉ. देवेश पटैरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जीपी आर्य और जिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित दुबे की टीम ने सूर्या अस्पताल से नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन, अस्पताल में ऑन कॉल आने वाले डॉक्टर्स की जानकारी और डॉक्टर्स की डिग्री ली है। जिस नाबालिग का प्रसव कराया उसकी जानकारी ली। प्रबंधन ने बालिका की फाइल टीम को दी है। लेकिन आधार कार्ड नहीं दे पाए। टीम ने अस्पताल से ओपीडी, आइपीडी, डिलेवरी रजिस्टर जब्त किया है। घटना के बाद से अस्पताल में कोई मरीज नहीं था। टीम ने गेट पर अस्पताल बंद होने की सूचना चस्पा कराई है। बगैर सहमति के दिया डॉक्टर बदलने का पत्र
अस्पताल प्रबंधन ने 14 अक्टूबर को हॉस्पिटल के नाम पर पंजीकृत डॉक्टर बदलने आवेदन दिया था। इसमें सूर्या मल्टी स्पेशीलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन डॉ. राहुल धाकड़ की जगह डॉ. प्रदीप रोहण के नाम से करने के लिए सीएमएचओ कार्यालय में जमा किया था। इस पत्र पर कार्रवाई चल रही थी। कोई फैसला होता कि इससे पहले ही नाबालिग का प्रसव कराने का मामला उजागर हो गया। नोडल अधिकारी डॉ. देवेश पटैरिया ने बताया कि नाबालिग का प्रसव कराने के मामले में रेलवे स्टेशन रोड स्थित सूर्या हॉस्पिटल को बंद कराया गया है। अस्पताल का रिकॉर्ड जब्त किया है। रिकॉर्ड की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।