जिले के अधीन संचालित न्यायालय प्रांगण में नवीन कोर्ट चाइल्ड एंड फ्रेंडली कोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर मऊगंज में आए प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रीवा राकेश मोहन प्रधान को जिला विकास संघर्ष परिषद् मऊगंज के संयोजक और पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मऊगंज संतोष कुमार मिश्र ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से मऊगंज जिले में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश की स्थापना कराए जाने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रयास करने का आग्रह किया गया। साथ ही रिक्त न्यायाधीश के पद को भरे जाने और मऊगंज, हनुमना में संचालित न्यायालय भवनों के भवन निर्माण की मांग की है। जिस पर उचित और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रीवा ने दिया। इस अवसर पर मऊगंज न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश संजीव कटारे, न्यायाधीश हीरालाल अलावा, व्यवहार न्यायाधीश साजिद मोहम्मद, व्यवहार न्यायाधीश गीता उइके, व्यवहार न्यायाधीश आनन्द कुमार बागरी, व्यवहार न्यायाधीश ओशी जैन सहित मऊगंज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिहर प्रसाद शुक्ला, उपाध्यक्ष कृष्णेन्द्र तिवारी, सचिव उमेश द्विवेदी, सह सचिव लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, कोषाध्यक्ष भाष्कर द्विवेदी, पुस्तकाध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य एलएन द्विवेदी और ब्रम्हेश कुमार झा सहित कर्मचारी उपस्थित थे।