खरगोन में दैनिक भास्कर ने राधाकुंज मांगलिक भवन में तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो लगाया है। इसमें बेहतर लोकेशन पर शानदार प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है। लोग फैमिली के साथ मकान, प्लॉट और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी बुक करा रहे हैं। यह आयोजन रविवार तक चलेगा। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में दो दिन से बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पहुंच रहे है। इसका शुभारंभ नगर के समाजसेवी कैलाश अग्रवाल ने किया। इस दौरान अशोक भागाजी, हेमंत बोर्डिया, प्रवीण सुरती, अंकित महाजन, श्याम महाजन, गिरीराज महाजन, अशोक महाजन जीपीएस, कॉलोनाइजर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवीन मोडक, भरत खोड़े सहित दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि, कर्मचारी मौजूद रहे। विजिटर्स को मिल रही कई सुविधाएं एक्सपो के दौरान लकी विजिटर्स को भास्कर की ओर से उपहार दिए जा रहे हैं। स्पॉट बुकिंग पर फ्री रजिस्ट्री, रेट में छूट जैसे ऑफर कॉलोनाइजर्स दे रहे हैं। साइट विजिट की सुविधा, लोन सुविधा सहित कई अन्य लाभ भी इस एक्सपो में मिल रहे हैं।