जिले की सिराली थाना पुलिस ने बीते दो से तीन सालों में हुई करीब 12 चोरियों के मामले की आरोपी गिरमिट गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से चोरियों में बरामद जेवरात भी पुलिस ने जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब सात लाख 46 हजार रुपए है। एसपी ऑफिस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि बीती 21 नवंबर को सिराली थाना पुलिस ने ग्राम गहाल के सरकारी स्कूल के पास डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें उन्होंने गांव के पटेल के यहां डकैती करने की प्लानिंग करना बताया के लिए आना बताया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जात्राखेड़ी, भगवानपुरा, महेंद्रगांव, दीपगांवकला, नहालीकला, रोलगांव और छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चोरियां करना कबूल किया है, जिसके पास से साढ़े सात लाख रुपए मूल्य के जेवरात भी बरामद हुए है। जबकि गैंग के पांच आरोपियों की तलाश जारी है। अलग-अलग डेरों में रहते हैं आरोपी, दिन में करते हैं रैकी एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि पकड़े गए पांच आरोपी पारदी है। जो हमेशा अलग-अलग डरों में रहते हैं। वहीं, हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी बनकर जाकर रैकी कर ऐसे घरों को चिह्नित करते थे।जहां से भागना आसान हो। साथ ही जिन घरों में लकड़ी के दरवाजे लगे हो, उसे अपना निशाना बनाते थे। लकड़ी के दरवाजे को गिरमिट से खोलना आसान होता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम 1.राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम धावड़ाघाट थाना शिवपुर 2.विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 सल निवासी ग्राम नांदियाखेड़ा थाना किल्लोद जिला खंडवा 3.अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम धावड़ाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम 4.रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद 5.रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी ग्राम नांदियाखेड़ा